सीमांकन के लिए दर-दर भटकता … …किसान,कलेक्टर के आदेश का अवहेलना करते पटवारी
बिलासपुर/कोटा/बेलगहना…..
ग्राम पंचायत करहीकछार निवासी ग्राम खोली पारा में किसान गंगाराम यादव द्वारा फरवरी माह 2024 को सीमांकन हेतु चालान जमा करने के बाद बेलगहना तहसील कार्यालय में ऋण पुस्तिका की छाया प्रति और फॉर्म भर के जमा कर देने के बाद भी चार महीने बीत जाने के बाद आज दिनांक तक सीमांकन के लिए कोई सुध लेने वाला ना पटवारी है ना आर आई हैं जबकि किसान गंगाराम के द्वारा बार-बार निवेदन किया गया है मेरी जमीन का सीमाकंन कर दो साहब कह रहा है किंतु मजबूर किसान अपनी फरियाद करें तो करें किसे, जबकि आज दिनांक तक मजबूर किसान की जमीन का ना तो सीमांकन तक नहीं किया गया है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की पटवारी और आर आई के द्वारा कितना फील्ड पर काम कर रहे हैं
जबकि जिले के कलेक्टर के द्वारा बार-बार निर्देशित करने के बावजूद जिले के तमाम तहसीलों में तमाम किसानों की पेंडिंग फाइल पड़ी हुई है जिसका कोई सुध लेने वाला जिम्मेदार ना अधिकारी है जिले के तमाम तहसीलों में सालों से पदस्त पटवारी हो या आर आई इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता सिर्फ़ मोटी रकम चाहिए , चाहे कार्य कोई सा रहे चाहे सीमांकन हो या नामांकन या बट्ंकन हो इन्हें सिर्फ बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया चाहिए होता है
पटवारी से भी संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो पता और ना ही उनके द्वारा फोन करने पर फोन नहीं उठाया जाता है,
हमारे सूत्र बताते हैं पहले कोटवार से संपर्क करो उसके बाद ही आपका काम कैसा है फिर उसके बाद लेनदेन होने के बाद ही आपका काम किया जाएगा