BilaspurChhattisgarhKota

चोरों के हौसले बुलंद सुनें घर से कर दिया लाखों पर

बिलासपुर/ कोटा….कोटा नगर में चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है चोरों को सूने मकान हो या मकान में घर वाले रह रहे हैं कोई फर्क नहीं पड़ता चोरों को तो चोरी करने से मतलब है चाहे वह किसी के भी चोरी करे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है,

मिली जानकारी के अनुसार कल रात रविवार को पड़ाव पारा निवासी हरीराम जयसवाल अपने परिवार के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर गया हुआ था , कोई जानकार व्यक्ति अपने साथियों के साथ सुना मकान देखकर दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर घर के अंदर घुसकर पूरे घर को तहस-नस करके सब तरफ चेक किया फिर कमरे में रखे अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे नगदी पैसा को 1 लाख 80 हजार रुपए को चोरी करके ले गये सोमवार को सुबह जब घर पहुंचे तो होश उड़ गए बाहर का गेट और घर का ताला खुला हुआ है जब घर के अंदर जाकर देखें तो अलमारी खुली हुई थी उसमें अलमारी में रखे हुए नगदी पैसा नहीं था अज्ञात चोरों द्वारा मौका देखकर घर का ताला तोड़कर पैसा को चोरी करके रफु चक्कर हो चुका था
चोरी की घटना की रिपोर्ट लिखवाने के बाद कोटा पुलिस मौके पर पहुंचीं फिर कोटा पुलिस के द्वारा बिलासपुर से डांग स्क्वायड की टीम रोजी को लेकर पहुंची फिर रोजी ने अपने अंदाज में चारों ओर सूंघते हुए अहम सबूत जुटाए जिससे पुलिस को चोरों तक पहुंचने में आसानी होगी
बहरहाल देखने वाली बात यह है कि कोटा में आए दिन चोरी की घटनाएं घटित होती रहती है परंतु अब तक किसी भी चोरी घटनाएं को कोटा पुलिस सुलझाने में नाकाम रही चाहे चोरी कोटा में किसी भी मोहल्ले में हो कोटा में चोरी की घटनाएं से निजात कब तक दिया पाएगी

Related Articles

Back to top button