ChhattisgarhKota
कोटा नगर में चल रहा विसर्जन का दौर,भारी वाहनों में नही है रोक टोक
कोटा – दुर्गाउत्सव समितियों द्वारा आज नगर में भव्य विसर्जन किया जा रहा है सड़कें में समिति और आमजन की भारी भीड़ है और ऐसे में भारी वाहनों पर कोई रोक टोक नही लगाई गई है l
पूरे नवरात्र भर सडकों पर ओवर लोड भारी वाहन चलते रहे किसी प्रकार से इस पर अंकुश नही लगाया गया जबकि प्रत्यक्ष आ प्रत्यक्ष रूप से थानें में सूचना दी गई थी
आज शोभायात्रा और विसर्जन हो रहा है
पुलिस व्यवस्था का पता ही नही जिसके कारण ट्रेफिक की भी समस्या हो रही है
नगर में चल रहा विसर्जन का दौर
भारी वाहनों में नही है किसी भी प्रकार का रोक