हाई कोर्ट के आदेश को धज्जियां उड़ाता खनिज विभाग..गांव वालों ने किया कलेक्टर से लिखित शिकायत रेत घाट बंद करने की मांग
बिना आमसभा और पांचों की सहमति के बगैर प्रस्ताव हुआ पास
बिलासपुर/कोटा…बिग ब्रेकिंग न्यूज़ … ग्राम पंचायत करहीकछार रेत घाट आबंटन हो तो गया है परंतु ग्राम पंचायत के ना पंचों को मालूम और नहीं ग्रामीणों को की कब आम सभा में प्रस्ताव पास हो गया ताजा मामला ग्राम पंचायत करहीकछार का है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत सचिव और पंचायत की मनमानी से ग्राम पंचायत में नहीं विकास हो रहा है और नहीं किसी भी
सरकारी योजना का फायदा आम जन को मिल पा रहा है वर्तमान में ग्राम पंचायत करहीकछार द्वारा रेट घाट आवंटन को लेकर काफी विवाद हो रहा है ग्रामीण और पंचों ने खुले रूप से पंचायत और सचिवों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें मालूम ही नहीं है कि गांव में कब आम सभा की बैठक हो गई और पंचायत द्वारा प्रस्ताव पास कर रेत घाट आबंटन कर लिया गया हैं और रेत घाट आवंटित होने के बाद रेत माफिया द्वारा पंचायत को हाईजैक करके अवैध रूप से पैसा वसूली किया जा रहा है वह पैसा नहीं पंचायत को रॉयल्टी के रूप में नहीं मिल पा रहा और नहीं गांव के विकास में वह पैसा लग रहा ग्रामीणों में यह भी आरोप लगाया है
रेत माफिया द्वारा अरपा नदी में चैन माउंटेन पोकलेन और हाईवा उतरकर दिनदहाड़े अरपा नदी का चिरहरण रेत माफिया द्वारा अंधाधुंध खुदाई किया जा रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की ग्राम पंचायत करहीकछार और अगल बगल के लोग नदी से लगे कछार सांग सब्जी बाड़ी लगाने वाले लोग जो नदी में पति दिन स्नान और निस्तारी करते हैं जबकि अवैध रेत उत्खनन होने के कारण घुटकू में तीन बच्चों के मौत का कारण बना था उसके बाद भी खनिज विभाग किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया अभी हाल ही में उरई बन में पोकलेन के दाब के एक हाईवा कंडक्टर की मौत हो गई उसके बाद भी खनिज विभाग द्वारा खाना पूर्ति के नाम पर सिर्फ एक दो ट्रैक्टरों को पड़कर अपनी वा वा वाहीं लूट लेते हैं
मलेश लहरें सचिव करहीकछार…. रेट घाट के आवंटन के बारे में जब हमने सचिव से जानकारी चाहिए तो सचिव ने हमें बताया कि मैंने लिखित में खनिज विभाग, अनुभागी विभाग कोटा, और जनपद पंचायत कोटा, को लिखित में दे दिए गया हैं मुझे किसी प्रकार का जानकारी नहीं दिया जा रहा है और नहीं संधारण के लिए रायल्टी पर्ची जमा मेरे पास कराया जा रहा है ताकि ऑडिट में कर सकूं मेरे द्वारा पंचायत के द्वारा रेत घाट चलाया जाएगा करके मैं प्रस्ताव दिया था ना कि बाहरी लोग घाट पर बैठ कर चलाएं आचार संहिता हटते ही प्रस्ताव पारित करके घाट बंद करने की पत्र पंचायत के द्वारा दिया जाएगा। .
विजय यादव पंच से जब रेतघाट के आबंटन बारे में हमने जानकारी चाहि तो कई और पंचों ने हमसे संपर्क किया और पंचौ ने साफ-साफ हमें बताया हमने प्रस्ताव पंचायत रजिस्टर में गाव के विकास के लिए साइन किया था ना की रेट घाट के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं
राकेश पाण्डेय भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा की सरकार छ ग बन गया है अधिकारी अपना रवैया सुधार लें भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में अब नहीं है वरना बाद में पछताना न पड़ जाए
जनता की समस्याओं को तत्काल समाधान किया जाएगा कोटा छाया विधायक प्रबल प्रताप जुदेव जी के संज्ञान में ला दिया गया है