BilaspurChhattisgarhKota

हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से दीपोत्सव की तरह मनाएं हिन्दू

हनुमंत सेवा समिति द्वारा ध्वज और दीये का घर घर वितरण किया जा रहा

कोटा – प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथी दिनांक 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को बडे़ ही धूमधाम से मनानें हनुमान भक्त जोरों से इस पुनीत कार्य में लगे हुए है हनुमंत सेवा समिति के सदस्य नगर में ध्वज और दीये का वितरण घर घर जाकर कर रहे है l

हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमंत सेवा समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से इस पुनीत कार्य में लगी हुई है नगरवासी इनके कार्यो की सराहना भी करते है हनुमान जन्मोत्सव दीपउत्सव की तरह मनाने तैयारयां चल रही है हर घर व प्रतिष्ठानों में ध्वज और पांच दीये का वितरण किया जा रहा है

हनुमंत सेवा समिति के सदस्य संजय तुलस्यान और सूरज गुप्ता नें बताया कि हम लोग हनुमान जन्मोत्सव
दीपउत्सव की तरह मनाने पूरे नगर में पाच दीये और ध्वज का वितरण घर घर जाकर तर रहे है l सभी हनुमान भक्त ध्वज अपने घर व प्रतिष्ठान में लगाएं और 23 अप्रैल मंगलवार को शाम सात बजे पांच दीप अवश्य जलाएं और इस पर्व को दीपउत्सव की तरह मनाएं और सुबह से ही हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना कर चोला चढाकर हनुमान चलीसा का पाठ एवं गुड चने एवं फलों का भोग लगाकर कर विशेष कृपा प्राप्त करें l

इस पुनीत कार्य में हनुमंत सेवा समित के सदस्य डा.छेदीलाल गुप्ता, विनोद गुप्ता, रामनारायण तिवारी, संजय तुलस्यान, सूरज गुप्ता, प्रकाश दूबे, हेमंत शर्मा, श्याम गुप्ता, चेतेश सोलंकी, विवेक गुप्ता चिंटू , ऋषि ठाकुर, किशोर गुप्ता, संतोष श्रीवास शिवतराई, कन्हैया यादव, मनीष मुखर्जी, रामचंद्र गुप्ता, संजय सोनी, मोनल गुप्ता, गौरव आदित्य, एवं सभी सदस्य सेवा में लगे हुए है l

Related Articles

Back to top button