ChhattisgarhKota

कोयले के अवैध भंडारा में लगी भीषण आग,ओमेक्स कोलवाशरी द्वारा किया जा रहा अवैध कोयले और जला राखड़ डंप

बिलासपुर/कोटा 12.4.2024 बिग बेकिंग न्यूज…. ओमेक्स कोलवाशरी साइडिंग में लगी भीषण आग, आग लगने की खबर कर्मचारियों और ओमेक्स कंपनी के प्रबंधक के लिए आम बात है क्योंकि ओमेक्स कोलवाशरी कंपनी द्वारा पर्यावरण NGT और कोटा नगर पंचायत नियमों को ताक पर रख कर रात के अंधेरे में डंपिंग यार्ड में मालगाड़ी लोडिंग कराया जाता है ताकि किसी को भी कोयले और जला हुआ राखड़ के डस्ट उडने के वजह से कोई शिकवा शिकायत दर्ज मत करायें ,
आप को बता दें कुछ दिनों पहले ही ओमेक्स कोलवाशरी कंपनी और प्रबंधकों की बड़ी लापरवाही से आगजनी की विभिन्न बड़ी घटनाएं घट चुकी है इसके बावजूद ओमेक्स कंपनी ना ही प्रबंधक हरकत में नहीं आया है ओमेक्स कोलवाशरी कही बड़ी दुर्घटना को न्योता देने की तैयारी तो नहीं किया जा रहा।

ओमेक्स कोलवाशरी साइडिंग डंपिंग यार्ड में भी कभी पानी का छिड़काव भी नहीं किया जाता ताकि धूल डस्ट ना उड़े जिसकी वजह से आसमान पर धूल के गुब्बारे देखने को मिलते हैं डंपिंग यार्ड से लगे कोटा नगर में मकानों के छत दूर से ही देखोगे तो काले काले अलक से मकान दिखने लगते हैं।

एक और नए कोयले की डंपिंग यार्ड की तैयारी … कोटा नगर की जनता एक ही कोयले डंपिंग यार्ड से त्रस्त थी मिली जानकारी के अनुसार कोटा नगर डंपिंग यार्ड में एक और नए हैं रेलवे लाइन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है अब देखना होगा कि आगे कोटा के आसपास कितने कोयले की डंपिंग यार्ड खोलने की जगत में बैठे हैं कभी कोटा क्षेत्र हरी भरी वादियों से घिरा हुआ करता था पर्यटन क्षेत्र के अपार संभावना थे कोटा में परंतु कुछ वर्षों से बड़े बड़े कोल माफिया के नजर जिस तरीके से करगी रोड कोटा के आसपास किसानों की जमीनों को खरीद कर कोयले की डंपिंग यार्ड बनाने की तैयारी में बैठे।

Related Articles

Back to top button