चैत्र नवरात्र एवं हिंदू नववर्ष पर असमाजिक तत्वों ने की मंदिर में तोड़फोड़
बिलासपुर /कोटा
एक तरफ समूचा देश इस महापर्व को हिन्दू धर्म के अनुसार नववर्ष व नवरात्र का पर्व उत्साह से मनाया जा रहा था
ताज़ा मामला बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र ग्राम सेलर में पूरे गाँव में विधर्मियो के द्वारा हिन्दुओ के भावनाओ को आहत करने की योजना बना कर
हिन्दू मंदिरों में सोमवार की रात को सभी शिव मंदिरों में शिवलिंग को हथौड़ा मारकर तोड़ दिया गया, और मंदिरों के उपर से त्रिशूल तोड़ दिया गया ध्वज निकाल कर फेंक दिया गया , मंदिर के परदों में आग लगा दिया गया
सेलर जैसे शांत प्रिय गाँव मे एक ही दिन 9 मंदिरों में इस तरह कर आतंक विधर्मियो के द्वारा हिन्दू भावनाओं को भड़काने का काम किया गया है जिससे ग्राम सेलर के कुछ हिंदू संगठन के द्वारा पुलिस को दो शब्दों में कह दिया गया है की समाज बिल्कुल बर्दास्त नही करेगा: इस पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए
हिन्दुओ सजग हो जाओ सतर्क हो जाओ
हमारे धर्म पर जानबूझकर ऐसे कृत्य किये जा रहे जिससे हिंदू भावना आहात हो पर हमें डरना नही है लड़ना है ऐसे विधर्मियो से मंदिरों में तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर हिंदुधर्म के संगठन घटना स्थल पहुँचे ओर ग्रामीणों से मिलकर घटना के बारे में जानकरी लेकर पुलिस को कार्यवाही करने को कहा अन्यथा हिन्दू समाज इस तरह की घटना को बर्दाश्त नही करेगा कड़ी चेतावनी देते हुए पुलिस को कार्रवाई करने के लिए FIR करने को कहा