मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को आठ नई नेशनल हाईवे की सौगात दी
केंद्रीय राज्य शहरी मंत्री तोखन साहू की मेहनत रंग लाई
नर्मदा एक्सप्रेस की शुरुआत रतनपुर से डिंडोरी अमरकंटक तक की मांग
छ ग/बिलासपुर /कोटा
केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को नवरात्र पर्व पर एक बार फिर बड़ा तोहफा दिया है केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को आठ राष्ट्रीय राजमार्ग की सौगात केंद्रीय राज्य शहरी मंत्री तोखन साहू की मांग को दीं मंजूरी
केंद्र की सरकार ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली लगभग 1400 किलोमीटर सड़क के लिए केंद्र सरकार ने 900 करोड रुपए की सौगात छत्तीसगढ़ को दी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाले केंद्र की सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास और निर्माण कार्य के लिए खजाना का पिटारा खोल दिया है इन नवीन परियोजना से राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और परिवहन की सुविधाएं बेहतर होगी छत्तीसगढ़ को नए नेशनल हाईवे निर्माण के लिए केंद्रीय राज्य शहरी मंत्री तोखन साहू ने आभार जाता है
यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट एक में पोस्ट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के बेमेतरा मुंगेली राजनांदगांव जशपुर बिलासपुर और खैरागढ़ जिलों में आठ राज्य सड़क खंड के विकास कार्य के लिए वित्तीय वर्ष 24 – 25 सीगार आईएफ योजना के तहत 900 करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है
छत्तीसगढ़ की ये हैं प्रमुख नए राष्ट्रीय राज्य मार्ग… 1= रायगढ़ धर्मजयगढ़ मैनपाट अंबिकापुर उत्तर प्रदेश सीमा तक 283 किलोमीटर ,
2= कवर्धा राजनंदगांव भानु प्रताप अंतर्गत नारायणपुर गीदम दंतेवाड़ा से सुकमा तक 485 किलोमीटर ,
3= रतनपुर लोरमी मुंगेली नांदघाट भाटापारा से बलोदा बाजार 150 किलोमीटर ,
4= पेंड्रारोड पसान से कटघोरा तक 125 किलोमीटर ,
5= मुंगेली रायगढ़ बेमेतरा धमधा दुर्ग से झलमल