BilaspurChhattisgarhKota

रतनपुर से बेलगहना मार्ग पर फिर…..दुघर्टना,25 लोग गंभीर रूप से घायल

ऋषि सिंह ठाकुर

बिलासपुर/ कोटा…रतनपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें माल वाहक छोटा हाथी मैं सवार होकर 30 लोग मरही माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे और रास्ते में रतनपुर बेलगहना के बीच रानी बछली मोड पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक CG15DY8312 ने छोटा हाथी क्रमांक CG10BP2499 को बगल से ठोकर मार दी ज जिससे छोटा हाथी पलट गई और छोटा हाथी पलटने से सवार यात्री जिसमें 9 महिलाएं 3 बच्चे सही 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और सभी दुर्घटना की शिकार हो गए


जिन्हें उपचार के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया कुछ घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण 20 लोगों को बिलासपुर तुरंत रेफर कर दिया गया
रतनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल बिल्हा क्षेत्र ग्राम कया क्षेत्र के हैं फिलहाल रतनपुर पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया


रतनपुर से बेलगहना मार्ग हो या कोटा से बेलगहना मार्ग हो रविवार के दिन बहुत आए मात्रा में मरही माता के दर्शन के लिए पिकअप छोटा हाथी में सवार होकर श्रद्धालु मरही माता पहुंचते हैं और वापसी में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अनेकों बार हादसे का शिकार हुए हैं उसके बावजूद प्रशासन कभी शक्ति से अंकुश नहीं लगा पाई जबकि अभी प्रदेश में हाल ही में कवर्धा की घटना के बाद छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा माल वाहक परिवहन पर आम लोगों आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है

Related Articles

Back to top button